जन्म: 25 फरवरी, स्थान: इन्दौर. माता: श्रीमती लक्ष्मी शर्मा, पिता: श्री हरिनारायण शर्मा. संतान: पुत्री -01. शिक्षा: बी.एफ.ए., एम.ए. (पेंटिंग) डी एड. व्यवसाय: स्वतंत्र चित्रकार/आर्ट शिक्षिका. करियर यात्रा: वर्ष 2003 -2007 में वैष्णव बाल मंदिर इन्दौर, 2007-2010 विध्यांजली इंटरनेशनल स्कूल इंदौर, 2011-2018 द मिलेनियम स्कूल इंदौर में कला शिक्षिका के रूप में कार्य किया. 2018 से आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ में कला शिक्षिका के पद पर कार्यरत और स्वतंत्र रूप से कला कार्य में संलग्न. उपलब्धियां/पुरस्कार: शांतनु प्रकाश बेस्ट फैसिलिटेटर अवार्ड, डॉ. वाकणकर स्मृति राज्य कला प्रदर्शनी, उ.प्र. राज्य ललित कला प्रदर्शनी में चयन के साथ ही पूरे देश में करीब 35 एकल एवं समूह कला प्रदर्शनियों में सहभागिता. दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, जयपुर, अमृतसर, पटियाला, पानीपत, केरल,, हैदराबाद, चेन्नई आदि स्थानों की प्रतिष्ठित गेलरी में चित्र प्रदर्शित. संग्रह- भारत सहित यूएसए, कनाडा, यूएस, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों में अनेक लोगों के व्यक्तिगत संग्रहों में पेंटिंग्स शामिल. अन्य जानकारी: पिछले पांच वर्षों से अमर उजाला, दैनिक जागरण, टाइम्स ऑफ इंडिया आदि समाचार पत्रों तथा लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित अनेक चित्रकला प्रतियोगिताओं में निर्णायक मण्डल में शामिल. रुचियां: गाने सुनने के साथ ही आत्मकथा तथा कहानियां पढ़ना, लघु कथाएं और कविता लिखना. पता: 9/1028, सेक्टर-9, इंदिरा नगर, लखनऊ, उप्र- -16. ई-मेल: ssgodhooli@gmail.com