
अतीतगाथा
डाक टिकटों पर मध्यप्रदेश की महिला विभूतियाँ
श्रीमती क्रांति त्रिवेदी
• सुधीर जैन, सतना
हिन्दी की प्रख्यात लेखिका श्रीमती क्रान्ति त्रिवेदी का जन्म 28 सितम्बर 1932 को अविभाजित मध्यप्रदेश के रायपुर में हुआ था। वे मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल की सबसे छोटी पुत्री तथा पूर्व मुख्यमंत्री श्री श्यामाचरण शुक्ल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री विद्याचरण शुक्ल की छोटी बहन थीं। उनके पति श्री धरणीधर त्रिवेदी उत्तर प्रदेश के आयकर आयुक्त थे।
श्रीमती त्रिवेदी की 30 पुस्तकें प्रकाशित हुईं जिनमें से मोहभंग, उत्तराधिकारी, आठवां जन्म, अनोखा आरोही, बहे सो गंगा, बूंद-बूंद अमृत आदि बहुत सराही गईं। नारी चरित्र के प्रकृति जन्य गुणों को अंतर्मन की गहराइयों तक पहुंच कर चित्रित करने में जो दक्षता क्रान्ति जी ने प्राप्त की, वह अद्भुत थी। उन्हें अनेक सम्मान भी प्राप्त हुए। उनके दो पुत्र, पुत्री एवं दामाद केंद्र एवं उत्तर प्रदेश शासन में उच्च अधिकारी हैं। 29 अक्टूबर 2009 को उनका निधन हो गया । हाल ही में उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर 29 अक्टूबर 2010 को भारतीय डाक विभाग द्वारा 5 रुपये मूल्य की एक रंगीन डाक टिकट जारी की गई। दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित ने एक गरिमामय समारोह में यह डाक टिकट जारी की।
लेखक डाक टिकट संग्राहक हैं।
© मीडियाटिक