जन्म: 16 सितम्बर, स्थान: इंदौर. माता: श्रीमती शांति देवी कुशवाह, पिता: श्री राजेन्द्र कुशवाह. संतान: पुत्र 01. शिक्षा: फैशन डिजाइनिंग (एनएसटीआई इंस्टीट्यूट इंदौर). व्यवसाय: फैशन डिजाइनर/निदेशक – न्यू एरा ऑफ़ डिजाइनर बुटिक. करियर यात्रा: वर्ष 2006 ‘जन शिक्षण संस्थान’ से कार्य की शुरुआत, कुछ वर्ष यहां काम करने के बाद एक बुटीक में मार्केटिंग का कार्य किया. वर्ष 2016 से वर्ष 2017 तक श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय के संस्थान (एनएसटीआई) में बतौर फैशन गेस्ट फैकल्टी. वर्ष 2017 से 2019 तक ई-हेरेक्स स्किल्स इंस्टीट्यूट मै बतौर शिक्षक कार्य किया. वर्ष 2020 से स्वयं के बुटीक का संचालन. उपलब्धियां/पुरस्कार: हुनर फैशन शो (इंदौर) में लगातार दो साल विजेता, एनएसआईटी (2017-18) और ई हरेक्स स्किल्स द्वारा (2018-19) आयोजित फैशन शो की विजेता. रुचियां: किताबें पढ़ना, गाने सुनना, ड्रेस डिजाइन करना, प्राकृतिक स्थलों की सैर करना, परिवार के साथ समय बिताना, जरूरतमंद लोगों की मदद करना. अन्य जानकारी: व्यवसाय संचालन के साथ ही पिछड़ी बस्ती में अनपढ़ महिलाओं/लड़कियों को स्वावलंबी बनाने हेतु उन्हें सिलाई कोर्स सिखाना मुख्य उद्देश्य. पता: 651, ओमेक्स सिटी-1, शेरटन होटल के पास, मायाखेड़ी, बाईपास रोड इंदौर -16. ई-मेल: neweradesignerboutique@gmail.com. वेब: http://g.page/new-era-of-designer-boutique