जन्म: 24 अक्टूबर, स्थान: नई दिल्ली. माता:श्रीमती शांति देवी भार्गव, पिता: श्री पन्नालाल भार्गव. जीवन साथी: श्री प्रदीप भार्गव. संतान: पुत्र -01, पुत्री -02. शिक्षा: बी.ए. ऑनर्स (अंग्रेजी साहित्य), एम.बी.ए. (एच.आर. मैनेजमेंट), पीजी डिप्लोमा- इंडियन सोसायटी ऑफ ट्रेनिंग एंड डव्हलपमेंट. व्यवसाय: चीफ एक्जीक्यूटिव अफसर (डी नोवो ग्रुप भोपाल). करियर यात्रा: करियर की शुरुआत 1986 में ऑप्टेल टेलीकम्युनिकेशन कंपनी से की. इसके बाद वी.ए.टेक हाइड्रो नामक अंतर्राष्ट्रीय पॉवर कंपनी में कार्य किया. 20 वर्षों तक प्रतिष्ठित कंपनियों में अपनी सेवाएं देने के पश्चात वर्ष 2006 में “डी नोवो” नाम से स्वयं की संस्था प्रारंभ की. भारत सरकार के विभिन्न रिक्रूटमेंट असाइनमेंट सफलतापूर्वक पूर्ण करते हुए पूरे मध्यप्रदेश में एक जिम्मेदार सफल महिला उद्यमी के रूप में अपनी पहचान बनाई. 3 वर्षों तक पश्चिमी क्षेत्रीय समाचार पत्र की संपादक रहीं. वर्तमान में डिप्लोमा कार्यक्रम -शिक्षण संकाय के लिए कोर समिति की सदस्य हैं और छात्रों की मदद कर रही हैं. पिछले तीन दशकों से मीडिया, हॉस्पिटेलिटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, आईटी, रियल एस्टेट, एलआईसी, सरकारी उपक्रम आदि में प्रशिक्षण दे रही हैं. उपलब्धियां/पुरस्कार: एचआरडी नेटवर्क, भोपाल चैप्टर की संयुक्त सचिव (2005-07), नेशनल काउंसिल मेंबर ऑफ इंडियन सोसायटी ऑफ ट्रेनिंग एंड डेव्हलपमेंट, नई दिल्ली और एक्स चेयरपर्सन आईएसटीडी-भोपाल चैप्टर, सदस्य- दक्षिण पूर्व एशियाई महिला मंच और विभिन्न मानव संसाधन विकास मंच, व्यावसायिक प्रमाणन और मान्यता बोर्ड (आईएसटीडी) की सदस्य, वैष्णव वि.वि. इंदौर प्रबंधन बोर्ड की सदस्य, साहित्य क्लब की सदस्य, नई दिल्ली में आईएसटीडी द्वारा बेस्ट आउट स्टैंडिंग विमन ट्रेनर के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार, इंदिरा ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन द्वारा 2010 के लिए “सुपर अचीवर्स” अवार्ड, कौशल विकास मंत्री द्वारा कौशल विकास 2014 के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिये उपलब्धि पुरस्कार, एमटीसी ग्लोबल द्वारा सितंबर 2015 में देश के शीर्ष 10 विचारकों में सम्मानित किया गया, महिला उद्यमी 2016 के लिये यस बैंक का “राणा कपूर” पुरस्कार. विदेश यात्रा: यूएसए, कनाडा, तंजानिया, दुबई, थाइलैंड. रुचियां: जनसंवाद, रीडिंग, फोटोग्रॉफी, डांसिंग और थियेटर. पता: जी-2/233 गुलमोहर, ई-8 अरेरा कालोनी भोपाल-462039. ई-मेल: denovo.rb@gmail.com