जन्म: 31 दिसम्बर, स्थान: भोपाल. माता: श्रीमती माहेश्वरी शर्मा, पिता: श्री नरेश शर्मा. शिक्षा: बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर (अंतिम वर्ष), डिप्लोमा (कथक). व्यवसाय: कथक डांसर. करियर यात्रा: बचपन से ही शास्त्रीय नृत्य की तरफ रुझान होने से 10 वर्ष की उम्र से ही कथक नृत्य सीखना प्राम्भ किया. गुरु अल्पना वाजपेयी से कथक का प्रशिक्षण लिया. कथक शिक्षा के साथ ही वर्तमान में बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर में अंतिम वर्ष की छात्रा हैं. उपलब्धियां/पुरस्कार: नृत्य प्रस्तुतियां – “अंतरंग” मानव संग्रहालय (2010), रानी रूपमती प्रदर्शन कला मानव संग्रहालय (2011), “रानी रूपमती बाज बहादुर” शहीद भवन (2012), “तपोभंग” शहीद भवन, (2012), “पद्माकर दृष्टि” शहीद भवन (2012), यजुर्वेदी एवं शास्त्रीय कथक नृत्य भारत भवन (2014), शास्त्रीय कथक नृत्य (कोलकाता 2015), शास्त्रीय कथक नृत्य मीरा फेस्टिवल- भारत भवन (2015), खजुराहो नृत्य समारोह (2016), गमक फेस्टिवल (2020). विदेश यात्रा: नेपाल (इन्टर नेशनल डांस कॉम्पटीशन). रुचियां: स्केचिंग, ट्रेवलिंग. अन्य जानकारी- नृत्य और शिक्षा दोनों ही क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करना अपने लिए बड़ी चुनौती मानती हैं. पता: 32, थर्ड फ्लोर, 5 नंबर स्टॉप, रवि शंकर शुक्ला मार्केट, भोपाल-16. ई-मेल: nkmansis.31@gmail.com