जन्म: 8 अक्टूबर, स्थान: इंदौर. माता: श्रीमती आशा श्रीवास्तव, पिता: स्व. श्री मनोरंजन श्रीवास्तव. जीवन साथी: स्व. अनिमेष वर्मा. संतान: पुत्र -01. शिक्षा: एम.ए. (अंग्रेजी साहित्य/ मनोविज्ञान), बी.एड., सर्टिफिकेट कोर्स -रिटोरिक – द आर्ट ऑफ परसूएसिव राइटिंग एंड पब्लिक स्पीकिंग (हार्वर्ड यूनिवर्सिटी). व्यवसाय: लेखन, अनुवाद. करियर यात्रा: 22 वर्ष शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत. वर्ष 1989 से 1991 तक नचिकेता स्कूल जबलपुर, वर्ष 1992 से 1995 तक हितकारिणी महाविद्यालय जबलपुर, वर्ष 1995 से 2007 तक डी.ए.वी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल चेन्नई, वर्ष 2007 से 2008 तक साउथ वैली इंटरनेशनल स्कूल बेटमा में प्रधानाचार्य, 2008 से 2011 तक नालंदा पब्लिक स्कूल जबलपुर में उप प्रधानाचार्य के रूप में कार्य किया. उपलब्धियां: चेन्नई निवास के दौरान ‘द हिन्दू’ के कम्युनिटी पेज ‘अन्नानगर टाइम्स’ में लेखन, ‘स्वास्थ्य रक्षक’ मैग्जीन में विगत 9 वर्षों से नियमित लेखन, ’प्रदेशवार्ता.कॉम’ में पिछले 4 वर्षों से नियमित लेखन, ई-पोर्टल्स में लेखन, गत 2 वर्षों से ‘इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल’ में परिचर्चा में भागीदारी. विदेश यात्रा: अमेरिका, सिंगापुर, इंडोनेशिया. रुचियां: साहित्य पढ़ना, लेखन, योग, भ्रमण, कुकिंग, ईको फ्रेंडली एवं ऑर्गेनिक वस्तुओं के उपयोग में रुचि. पता: आर- 28, रॉयल रेजीडेंसी, पिपल्याहाना चौराहा, इंदौर-16. ई-मेल:mahima8@gmail.com