जन्म: 28 नवम्बर, स्थान: रीवा (म.प्र.). माता: स्व. पदमा नलगुण्डवार, पिता: स्व.श्री एम.आर. नलगुण्डवार. जीवन साथी: राजेश कुमार. संतान: पुत्र -01. शिक्षा: बी.एस.सी. व्यवसाय: चीफ पायलट (भारत सरकार). करियर यात्रा: प्रारंभिक शिक्षा आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोपाल से हुई, बैडमिंटन एसोसिएशन मध्यप्रदेश की राष्ट्रीय खिलाड़ी रही तथा छह बार राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया. स्नातक एमवीएएम कॉलेज भोपाल से किया. इसी दौरान स्टेट स्कालरशिप जीता. भारतीय वायु सेना में शामिल होने से पहले भोपाल फ्लाइंग क्लब ज्वाइन किया. वायुसेना में पहली पोस्टिंग पायलट अफसर के रूप में हुई. 1994 से 2004 तक भारतीय वायु सेना में पायलट (शॉर्ट सर्विस कमीशन). उपलब्धियां/पुरस्कार: 1994 में इंडियन एयर फोर्स की पहली महिला पायलट, प्रशिक्षित पैराट्रूपर और शार्पशूटर, पिस्टल और राइफल शूटिंग के लिए स्वर्ण, एसोसिएशन मध्यप्रदेश की राष्ट्रीय खिलाडी, राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का छ्ह बार प्रतिनिधित्व.विदेश यात्रा:-यूएसए, कनाडा, इजिप्ट, सऊदी अरब, कतार, यूक्रेन, फ़्रांस, यूके, इटली, बेल्जियम, म्यामार, मालदीव, मॉरीशस, जर्मनी, टर्की, श्रीलंका, इजरायल, बांग्लादेश आदि. रुचियां: सिंगिंग, लेखन, इवेंट मैनेजमेंट आदि. पता: सी-802, चित्रकूट अपार्टमेन्ट, प्लाट न.-9, सेक्टर-22, द्वारका, नई दिल्ली-110077. ई-मेल: Priyanalgundwar@gmail.com