जन्म: 20 नवंबर, स्थान: रक्सौल, गम्हरिया (पूर्वी चंपारण बिहार). माता: श्रीमती प्रियंका सिंह, पिता: श्री रामचंद्र सिंह. शिक्षा: स्नातक- बी.काम. (ऑनर्स) इन अकाउंट. गुरु अल्पना वाजपेई जी से 11 साल से कथक की शिक्षा जारी. व्यवसाय: एक्टर, डांसर, सिंगर. करियर यात्रा: महज 3 साल की उम्र से हबीब तनवीर जी के ग्रुप “नया थियेटर” में बतौर कलाकार, गायिका एवं नर्तक काम कर रही हैं. 2009 से रायगढ़ घराने की मशहूर नृत्यांगना गुरु अल्पना वाजपेई जी से कथक की शिक्षा प्राप्त कर रही हैं. उपलब्धियां/पुरस्कार: मशहूर नाटक “चरणदास चोर” में रानी का किरदार निभाया. अलखनंदन जी के ग्रुप नट बुंदेले में भी काम किया है. पीपली लाइव मूवी में नत्था की बेटी का किरदार निभाया. वाकर फारूकी वरिष्ठ कलाकार युवा रंग सम्मान, Bhopal’s got talent. विदेश यात्रा: जर्मनी, फ्रांस, बॉर्न, लंदन (2004 थियेटर फेस्टिवल), नेपाल (2018 डांस फेस्टिवल). रुचियां: डांसिंग, सिंगिंग, एक्टिंग और पेंटिंग. पता: 7/86, मानस प्लेस, लाला लाजपत राय सोसायटी, 12 नंबर स्टॉप के पीछे, अरेरा कॉलोनी, भोपाल -16. ई-मेल: actressparulsingh@gmail.com