जन्म: 9 अप्रैल, स्थान: पटना सिटी. माता: श्रीमती शांति शर्मा, पिता: श्री आर.एन. शर्मा. जीवन साथी: श्री सरस्वती चन्द्र श्रीवास, संतान: पुत्री -02. शिक्षा: बी.एससी. एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एजुकेशन, एम.एस.डब्ल्यू.-ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट. व्यवसाय: कैंसर काउंसलर, मोटिवेशनल स्पीकर, समाजसेवी. करियर यात्रा: वर्ष 1999 से 2003 तक इंटरनेशनल ह्यूमनटेरियन एजेंसी झारखंड में बतौर केयर फील्ड ऑफिसर एंड केयर मॉनिटरिंग ऑफिसर कार्य किया, वर्ष 1997 से 1998 तक सेंट्रल सोशल एंड वेलफेयर बोर्ड्स प्रोग्राम जमशेदपुर में काउंसलर रहीं, वर्ष 2018 से वर्तमान में सोशल सर्विसेस मैनेजर-हॉस्पिटल सोशल रिस्पांसिबिलिटी, जबलपुर में सेवाएं जारी. उपलब्धियां/पुरस्कार: प्रकाशन- कैंसर अवेयरनेस पर दो पुस्तकें प्रकाशित 1. Batting Cancer with Positive Attitude. my way (English), ‘कैंसर का सामना सकारात्मक दृष्टिकोण से (हिन्दी). सम्मान- जबलपुर सेन समाज द्वारा ‘समाज रत्न’, पाथेय साहित्य संस्कृति द्वारा पाथेय सेवाश्री सम्मान, पंडित ओंकार प्रसाद तिवारी अलंकरण सम्मारोह में ‘ओंकार महिला रत्न’, इंस्पायरिंग मॉम्स- गेस्ट ऑफ़ ऑनर, नई दुनिया द्वारा कैंसर जागरूकता कार्य के लिए नायिका सम्मान, शक्ति रत्न अलंकरण, कैंसर अवेयरनेस एवं आर्ट ऑफ लिविंग कार्यक्रम में सहयोग के लिये- एलायंस क्लब जबलपुर द्वारा मार्बल रॉक्स (लेडीज) सहित स्थानीय स्तर पर ससमाज सेवा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के लिए अनेक तथा पुरस्कार प्राप्त. रुचियां: समाज सेवा, लेखन, कुकिंग. अन्य जानकारी: ब्रेस्ट कैंसर के बावजूद हौसला बनाए रखा और कैंसर को हराया. अपने इस अनुभव को शब्दों में पिरोते हुए लोगों को प्रेरित करने हेतु पुस्तक लिखी ताकि लोग इस गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने के बाद सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखें. विभिन्न स्थानों पर 50 से अधिक कैंसर अवेयरनेस कार्यक्रम तथा कार्यशाला का आयोजन. पता: ‘राजहंस‘ 539-540, गली नं. 11, लाल स्कूल, सदर बाजार, कैंट, जबलपुर -01. ई-मेल: sharmaneelamjgd@gmail.com