जन्म: 25 अगस्त, स्थान: नई दिल्ली. माता: श्रीमती सरोज चोपड़ा, पिता: श्री सतीश चोपड़ा. जीवन साथी: श्री अनिरुद्ध सागर. संतान: पुत्र -01. शिक्षा: स्नातक-फाइन आर्ट्स (मूर्तिकला). व्यवसाय: स्वतंत्र कलाकार. करियर यात्रा: वर्ष 1997 से वर्ष 2001 तक सिरेमिक स्टूडियो भारत भवन भोपाल में कार्य किया. वर्तमान में मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय में तकनीकी सहायक, कलाकार समन्वयक के रूप में कार्यरत तथा मासिक प्रदर्शनियों एवं आगामी चित्रकला कार्यशालाओं की प्रदर्शनी प्रभारी. वर्ष 2001 में स्वयं स्टूडियो शुरू किया. उपलब्धियां/पुरस्कार: छात्रवृत्तियां-संस्कृति मंत्रालय-नई दिल्ली द्वारा सीनियर फ़ेलोशिप, ललित कला अकादमी-नई दिल्ली द्वारा अनुसंधान अनुदान, आर.जी.ए.सी.सी. Honourable Mention- मुंबई. सम्मान- राजस्थान स्टेट अवार्ड (1998), मध्यप्रदेश वार्षिक राज्य प्रदर्शनी पुरस्कार (देवकृष्ण जटाशंकर जोशी पुरस्कार 2020). प्रदर्शनियां: एकल प्रदर्शनी- ललित कला अकादमी-नई दिल्ली (2017). सामूहिक प्रदर्शनियां- नेशनल एक्जीबिशन ऑफ़ आर्ट-ललित कला अकेडमी-नई दिल्ली (1998), नेशनल एक्जीबिशन ऑफ़ आर्ट-ललित कला अकादमी-दिल्ली (1998- 99), राजस्थान ललित कला अकादमी, एनुअल स्टेट एक्जीबिशन-जयपुर (2000), भारत भवन-भोपाल (biennal honorable mention 2002), ऑल इंडिया आरजीएसीसी एक्जीबिशन-मुंबई (2002), ASNA -कराची (2003), मध्यप्रदेश स्टेट एक्जीबिशन-खजुराहो (2017), मध्यप्रदेश स्टेट एक्जीबिशन-जबलपुर (2019), जहांगीर आर्ट गैलरी-मुंबई (2001), सत्या आर्ट गैलरी-मुंबई (2003), ‘बादल राग’ मानसून पर प्रदर्शनी-भोपाल (2003), ‘स्लैश’ ललित कला अकादमी-नई दिल्ली (2004), ‘हार्वेस्ट 04-नई दिल्ली (2004), ललित कला अकादमी-नई दिल्ली में भारत भवन, भोपाल के कलाकारों की ‘फ्यूजन’ प्रदर्शनी (2005), जहांगीर आर्ट गैलरी-मुंबई (2006), किताब महल-मुंबई (2006), ‘फेब शो’ रेड अर्थ आर्ट गैलेरी-बड़ोदा (2006), ‘सिरेमिक टुडे’ लेमन ग्रास हूपर गैलरी-अहमदाबाद (2007), ‘फॉर्म विदइन फॉर्म’- पुणे (2008), ‘फ्लोटिंग परसेप्शन’ अलंकृता आर्ट गैलरी-हैदराबाद (2009), प्राकृत आर्ट गैलरी-चेन्नई (2010), महुआ आर्ट गैलरी-बैंगलोर (2011), संस्कृति गैलरी-कोलकाता (2015), रंगायन आर्ट गैलरी-भोपाल (2016), ‘रंग आकार’ स्कल्पचर्स ऑफ़ मध्यप्रदेश, कैनरी आर्ट गैलरी-इंदौर (2017), इन्टरनेशनल आर्ट एक्जीबिशन ‘खोज’–जयपुर (2018), ‘रंग ध्वनि’ आर्टिस्ट ऑफ़ मध्यप्रदेश, भारत भवन-भोपाल (2018), मित्रा, भोपाल द्वारा ‘हेवनली हैंडमेड’ ग्रुप शो (2018), स्टूडियो 98 द्वारा ‘प्रदीप्ति’ ग्रुप शो-भोपाल (2019), स्प्लेटर्स स्टूडियो-वडोदरा द्वारा ‘प्रकृति’ ग्रुप शो ऑफ़ सेरेमिक (2019) सहित करीब 40 सामूहिक प्रदर्शनियां. 2 इंटरनेशनल एक्जीबिशन (सामूहिक), 8 नेशनल वर्कशॉप में शिरकत. संग्रह- भारत भवन सहित देश के अनेक स्थानों पर कलाकृतियाँ संग्रहीत. रुचियां: संगीत, बागवानी, साहित्यिक पुस्तकें पढ़ना. पता: 289-न्यू सिद्धि विनायक परिसर, मेंडोरी, नीलबड़, भोपाल -44. ई-मेल: nidhianiruddh@yahoo.com, nchopra652@gmail.com