जन्म: 10 फरवरी, स्थान: सहारनपुर (यू.पी.). माता: मंजुला माहेश्वरी, पिता: प्रमोद कुमार. जीवन साथी: अभय माहेश्वरी. संतान: पुत्र-01 पुत्री-01. शिक्षा: पीएचडी,पीजीडीजीसी. व्यवसाय: करियर काउंसलर और लाइफ स्किल ट्रेनर. करियर यात्रा: कुरुक्षेत्र वि.वि. यमुना नगर हरियाणा से बीएससी (1994) करने के बाद बरकतउल्ला वि.वि., भोपाल से (1996) मास्टर्स इन ह्यूमन डव्हलपमेंट (मेंरिट) की डिग्री प्राप्त की. “गाइडेंस एंड काउंसलिंग” विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (मेरिट) बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल से (2004) प्राप्त किया. Practitioner- Certified Cognitive Behavioural Therapy (CBT). ” किशोरों की अनुकूलन क्षमता और प्रदर्शन पर करियर परामर्श के प्रभाव का तुलनात्मक अध्ययन” विषय पर पीएचडी की. यह शोध भोपाल शहर के सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के 10वीं कक्षा के छात्रों पर किया गया था. उपलब्धियां/पुरस्कार: साउंड नॉलेज ऑफ़ साइकोलॉजी (जो कैरियर मार्गदर्शन और जीवन कौशल प्रशिक्षण प्रदान करते समय मदद करता है). कम्प्यूटर संचालन में प्रवीणता. समन्वयक – सीएफ़टी ( काउंसलिंग एंड फेमिली थेरैपी), सर्टिफिकेट इन गाइडेंस, एचआईवी और फेमिली एजुकेशन में डिप्लोमा. बोर्ड ऑफ स्टडीज की सदस्य- (होमसाइंस विषय में) सरोजिनी नायडू कॉलेज भोपाल, बोर्ड सदस्य- (मनोविज्ञान और शिक्षा विषय में अध्ययन) जागरण झील वि.वि. भोपाल. अप्रूव्ड काउंसलर- 1. “राष्ट्रीय करियर सेवा” (श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत सरकार), 2. करियर मार्गदर्शन के लिए ऑनलाइन पोर्टल- “करियर गाइड डॉट कॉम”. आजीवन संदस्य- 1. चाइल्ड राइट ऑब्जर्वेटरी ऑफ़ मध्यप्रदेश (CROMP), 2. आधार ज्ञान धात्री समिति, भोपाल. सम्मान: “माहेश्वरी समाज अवार्ड” (2010), करियर काउंसलिंग के क्षेत्र में किए गए अनुकरणीय कार्य के लिए “महिला रत्न” पुरस्कार (2016), लायंस क्लब द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में असाधारण कार्य के लिए “स्टार शाईनिंग अवार्ड” (2016), प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय वि.वि. द्वारा समाज को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करने पर “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” पर सम्मान (2017), अंतर्राष्ट्रीय महिला क्लब द्वारा छात्रों और समाज को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करने के लिए “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” पर सम्मान (2019). विदेश यात्रा: एशिया के अनेक दक्षिणी एवं पूर्वी देशों की यात्राएं. रुचियां: गृहसज्जा, ट्रेवलिंग, बागवानी. अन्य जानकारी: करियर परामर्श प्रक्रिया में छात्रों की क्षमता के आधार पर करियर स्ट्रीम के चयन में सहायता करना. छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों, महिलाओं के समूहों, गैर सरकारी संगठनों के लिए करियर जागरूकता कार्यक्रम और कार्यशालाओं का संचालन करना. स्कूलों के साथ-साथ वि.वि. के छात्रों के लिए करियर परामर्श पर सेमिनार आयोजित कर उन्हें करियर के अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान करना. किशोरों, युवाओं के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, विशेषकर विकलांग बच्चों के लिए इन-हाउस कार्यशालाओं का आयोजन. पता: ई-3/66, अरेरा कालोनी, भोपाल-16. ई-मेल: aaaamaheshwari@yahoo.co.in/ aadharcentre@gmail.com