जन्म: 01 फरवरी, स्थान: ग्वालियर. माता: श्रीमती सुनीता पुरोहित, पिता: स्व. डॉ. बद्री प्रसाद. जीवन साथी: श्री दीपक तिवारी. संतान: पुत्री -02. शिक्षा: बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, मास्टर ऑफ बिजनेस इकोनॉमिक्स, पीएचडी. व्यवसाय: बिजनेस एण्ड लाइफ कोच, ट्रेनर एंड रिसर्चर, सह संस्थापक/निदेशक- ‘कैचअप कंसल्टेंट प्रा. लि.’ करियर यात्रा: वर्ष 1998 से वर्ष 2000 तक माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल में अतिथि व्याख्याता के रूप में पदस्थ. वर्ष 2003 से राय यूनिवर्सिटी के भोपाल अध्ययन केन्द्र से पूर्णकालिक करियर शुरू हुआ और वर्ष 2011 तक लेक्चरर से एसोसिएट डायरेक्टर तक का सफर तय किया. इसके बाद वर्ष 2012 से 17 तक स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्रबंधन विभाग में अध्यक्ष के रूप में काम किया. 2017 में स्वयं की कंपनी ‘कैचअप कंसल्टेंट प्रा. लि.’ (जो ट्रेनिंग और बिजनेस कंसल्टेंसी के क्षेत्र में काम करती है) का गठन किया. उपलब्धियां/पुरस्कार: ट्रेनिंग और लाइफ कोचिंग के जरिए हजारों लोगों के जीवन को राह दिखाना, कई राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों (आयशर ट्रैक्टर्स, एयरटेल, मनोरमा इन्फोकॉम, मोहित इंडस्ट्रीज) के लिए प्रबंधन विकास कार्यक्रमों का आयोजन. सशस्त्र बलों और अन्य सरकारी विभागों और एजेंसियों में (जैसे एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल), CAPT (पुलिस प्रशिक्षण के लिए केंद्रीय अकादमी), DTRTI (डायरेक्ट टैक्स रीजनल इंस्टीट्यूट इंस्टीट्यूट), बैंक ऑफ बड़ौदा, ओरिएंटल इंश्योरेंस) में इम्पैनल्ड ट्रेनर. विदेश यात्रा: थाईलैंड, दुबई. रुचियां: ट्रेनिंग और लाइफ कोचिंग रुचियों में शीर्ष पर है, इसके अलावा लोगों के मनोविज्ञान को समझने के लिए पढ़ना पसंद है. अन्य जानकारी: शिक्षाविद और प्रशिक्षक के रूप में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. इंडियन सोसाइटी फ़ॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट (ISTD) की आजीवन सदस्य. यू-ट्यूब चैनल https:/www.youtube.com/c/CoachSwatiTiwari लोगों (मुख्य रूप से ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों के छात्रों और पेशेवर लोगों के लिए) को समग्र सशक्तिकरण के गुर सिखाता है. पता: ईएन -1/24, चार इमली भोपाल -16. ई-मेल: swatitiwarilifecoach@gmail.com