जन्म: 02 जून, स्थान: भोपाल. माता: श्रीमती शैलमणि साकल्ले, पिता: स्व. श्री राधेश्याम साकल्ले. जीवन साथी: रोहित त्रिपाठी. शिक्षा: बी.ए.- चित्रांश एडी कॉलेज भोपाल (1995-1998), बी.जे.एम.सी.-स्कूल ऑफ जर्नलिज्म, देवी अहिल्या वि.वि. इंदौर (1998-1999), एम.जे.- माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता वि.वि. भोपाल (1999-2001). व्यवसाय: टीवी पत्रकार, असोसिएट सीनियर प्रोड्यूसर -तेज़ (आज तक). करियर यात्रा: वर्ष 2001 से 2002 तक दैनिक भास्कर में कार्य करने के बाद दैनिक सांध्य प्रकाश, भोपाल में मई 2002 से नवंबर 2002 तक रिपोर्टिंग. वर्ष 2002 नवम्बर से वर्ष 2008 तक सहारा समय, नोएडा में कार्य किया. तब से अब तक ‘तेज आज तक’. नोएडा में कार्यरत. उपलब्धियां/पुरस्कार: बेस्ट वायस ओवर आर्टिस्ट ऑफ सहारा समय – नोएडा, वर्ल्ड सोशल फोरम में प्रतिनिधित्व, घरेलू हिंसा पर डेजरटेशन, महिलाओं की स्थिति पर एडवा की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व, भारत ज्ञान विज्ञान समिति की सदस्य, इंडियन वीमेंस प्रेस कॉर्प्स की सदस्य, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की ओर से मंडला के बैगा आदिवासियों पर रिसर्च, एनसीईआरटी की ओर से डॉ अम्बेडकर पर निबंध लेखन में तृतीय पुरस्कार. रुचियां: लेखन, पठन-पाठन, साहित्य, फिल्म समीक्षा. अन्य जानकारी: गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल हरदा में शालानायक और उपशालानायक के पद पर रहीं. पता: 2304, ऐस सिटी- टावर-बी, स्टेलर जीवन के पास, ग्रेटर नोएडा, वेस्ट- 06. ई-मेल: sakaric288@gmail.com