जन्म: 16 सितम्बर, स्थान: सेंधवा, म.प्र. माता: श्रीमती किरण तोमर लाल, पिता: श्री राजेन्द्र लाल. शिक्षा: एम.ए. (अध्ययनरत). व्यवसाय: कथक नृत्यांगना. करियर यात्रा: तीन वर्ष की आयु से कथक सीखना प्रारम्भ किया. बाद में कथक नृत्य की विधिवत शिक्षा इन्होंने गुरु अल्पना वाजपेयी से ग्रहण की. सेंट मैरी स्कूल से दसवीं करने के बाद रीज़नल स्कूल से आर्ट्स विषय के साथ बारहवी उत्तीर्ण (टॉपर) की. नूतन कॉलेज से बी.ए. (म्युज़िक, हिस्ट्री, इंग्लिश) की डिग्री प्राप्त की. वर्तमान में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय एम.ए. (कथक नृत्य) की शिक्षा प्राप्त कर रही हैं. पहली नृत्य प्रस्तुति महज 12 वर्ष की उम्र में वर्ष 2008 में मानव संग्रहालय भोपाल में दी. तब से लेकर अब तक देश के प्रतिष्ठित मंचों पर अनेक नृत्य प्रस्तुतियां दे चुकी हैं. शिक्षा के साथ-साथ कला यात्रा अनवरत जारी है. उपलब्धियां/पुरस्कार: भारत सरकार द्वारा सीसीआरटी नेशनल स्कॉलरशिप- 2011, इंटर स्टेट डांस कॉम्पटीशन (2012) में प्रथम स्थान, इंटर यूनिवर्सिटी क्लासिकल डांस कॉम्पटीशन (सेंट्रल जोन) तृतीय स्थान, ओपन यूथ फेस्टिवल म.प्र. में प्रथम स्थान. इंटरनेशनल कला एक्सीलेंसी अवार्ड 2018 (काठमांडु नेपाल), नेशनल यूथ फेस्टिवल में म.प्र. का प्रतिनिधित्व किया. नृत्य प्रदर्शन- डोवर लेन म्यूज़िक फेस्टिवल- कोलकाता- मैहर महोत्सव, भावानुभाव महोत्सव- भारत भवन भोपाल, मीरा फेस्टिवल – भारत भवन भोपाल, नेशनल कल्चरल फेस्टिवल ‘यूनिटी इन डायवर्सिटी” इंदौर म.प्र. (2011), 36वां नेशनल कल्चरल फेस्टिवल ‘यूनिटी इन डायवर्सिटी” चैन्नई, तमिलनाडु, उत्तराधिकार जनजातीय संग्रहालय भोपाल, घाट संध्या बनारस, सिंहस्थ उज्जैन (2016), गुरुपूर्णिमा संगीत महोत्सव (बकायन दमोह), इंडिया थियेटर ओलम्पियाड (कटक-उड़ीसा), इन्टरनेशनल डांस एंड म्यूज़िक फेस्टिवल (काठमांडू-नेपाल), 34वां लोकरंग भोपाल (2019), चक्रधर समारोह- रायगढ़, छग (2019), पूर्वाचार्य संगीत समारोह -बी.एच.यू. बनारस (2020). विदेश यात्रा: नेपाल (काठमांडु). रुचियां: नृत्य, गायन, यात्राएं करना, कुकिंग. पता: 13/6, अंजली कॉम्पलेक्स, तुलसी नगर भोपाल -03. ई-मेल: eishitaalpanakathak@gmail.com