जन्म: 27 अप्रैल, स्थान: मेरठ (उ.प्र.). माता: श्रीमती सरोज शर्मा, पिता: श्री मेघराज शर्मा. जीवन साथी: आशुतोष कुटुंबले. शिक्षा: एम टेक (स्ट्रक्चरल इंजिनीरिंग, आईआईटी-रूड़की, बी.ई. (सिविल इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग कॉलेज-कोटा), सीनियर डिप्लोमा कथक नृत्य. व्यवसाय: संस्थापक AuxEn (ट्रेनिंग फर्म फ़ॉर सिविल इंजीनियर्स). करियर यात्रा: वर्ष 2008 में वाटिका ग्रुप गुरुग्राम में काम किया. वर्ष 2009 में आर.एन. मोदी इंजीनियरिंग कॉलेज, कोटा में लेक्चरर, फिर एम.टेक करने के बाद वर्ष 2011 में मेवाड़ विवि. चित्तौड़ (राजस्थान) में असिस्टेंट प्रोफेसर, वर्ष 2012 में AECOM कम्पनी में प्रोजेक्ट इंजीनियर, वर्ष 2013 में Dar Al Handashah पुणे में स्ट्रक्चरल डिज़ाइन इंजीनियर, वर्ष 2014 में इंदौर आने के बाद 1 वर्ष प्रेस्टीज इंस्टीटयूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड साइंस में असिस्टेंट प्रोफेसर, इसके बाद ससुर जी की कंसल्टेंसी कम्पनी कुटुंबले कन्सल्टेंट्स एंड इंजीनियर्स प्रा. लिमि. में सिविल इंजीनियर, बिज़नेस मैनेजमेंट एंड मार्केटिंग हेड का दायित्व संभालने के साथ ही मालवा इंस्टीटयूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, इंदौर में गेस्ट फैकल्टी के रूप में कार्य किया. SGSITS कॉलेज में एक्सटर्नल एग्जामिनर के तौर पर भी जुड़ी रहीं. वर्ष 2015 में पति के साथ मिलकर AuxEn नामक ट्रेनिंग फर्म शुरू की जहां सिविल इंजीनियर्स को प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाती है. उपलब्धियां/पुरस्कार: वर्ष 2019 में टेबल टेनिस में स्टेट रैंक प्राप्त, दो बार स्टेट टीम में इंदौर ज़िले का प्रतिनिधित्व, वर्ष 2017 से अभी तक 6 हिमालयन ट्रैक्स, महाराष्ट्र ट्रैक्स और लोकल ट्रैक्स कर चुकी हैं. इंदौर के एक प्रसिद्ध ट्रैकिंग ग्रुप ‘आउटडोर एडवेंचर्स’ में ऑनलाइन प्रेजेंटेशन, travelling/trekking पर ब्लॉग लेखन और travelling blogs का निर्माण. इनके लिखे 2 ब्लॉग्स India Hikes (भारत की सबसे बड़ी ट्रेकिंग संस्था) वेबसाइट पर भी पब्लिश. विदेश यात्रा: अमेरिका, कनाडा. रुचियां: नृत्य, ट्रैकिंग, टेबल टेनिस, लेखन, ज्योतिष अध्ययन, योग, समाज सेवा. अन्य जानकारी: मैराथन में बढ़ चढ़कर भाग लेती हैं. हाल ही में आयोजित इंदौर सुपर चार्जर इवेंट में 6 घंटे रनिंग की. कथक नृत्य और टेबल टेनिस खेलना विवाह उपरांत शुरू किया. महिलाओं को ट्रैकिंग के लिए प्रोत्साहित करने और सहायता करने हेतु फेसबुक पर India Women Trekkers/Hikers ग्रुप बनाया जिसमें 386 महिला सदस्य हैं. AuxEn के माध्यम से अभी तक 15 सौ से अधिक सिविल इंजीनियर्स को शिक्षित कर चुके हैं. पता: 202-जरबेरा बिल्डिंग, शालीमार टाउनशिप, विजय नगर, इंदौर -10. ई-मेल: aakanshasharmakutumbale@gmail.com. वेब: www.auxen.in, www.india-map.org